(भोपाल)स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्मोलेंस्क (रूस) के मेयर ने महापौर को भेजा शुभकामना संदेश
- 19-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 19 अगस्त (आरएनएस)।भारत की स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रूस के स्मोलेंस्क शहर के महापौर ए.ए.नोवीकोव ने भोपाल की महापौर मालती राय को शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।महापौर मालती राय को स्मोलेंस्क के मेयर नोवीकोव द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश मंगलवार को आई.एस.बी.टी स्थित महापौर कार्यालय में फेडरेशन ऑफ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज भोपाल के सचिव प्रवीण आचार्य ने भेंट किया।रूस के विजय दिवस के अवसर पर स्मोलेंस्क शहर में आयोजित समारोह में भोपाल की महापौर मालती राय राज्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई थी। स्मोलेंस्क की यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और रूस के स्मोलेंस्क शहर के बीच सांस्कृतिक, शैक्षणिक और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Óसिस्टर सिटीÓ समझौते के अन्तर्गत प्रोटोकाल ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किये गये थे। स्मोलेंस्क के मेयर नोवीकोव द्वारा यह शुभकामना संदेश दोनों शहरों के बीच बढ़ते सहयोग और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक है और शहर के नागरिकों को गौरवान्वित करने वाला भी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...