(भोपाल)स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान

  • 30-Aug-25 12:00 AM

भोपाल,30 अगस्त (आरएनएस)।महिला एवं बाल विकास मंत्री कु. निर्मला भूरिया व महापौर मालती राय ने स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत अखिल भारतीय महिला शोध, प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।राजधानी के एनआईटीटीआर के सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर महापौर मालती राय ने विभिन्न स्टॉलों एवं उन पर प्रदर्शित उत्पादों का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंगठक सतीश कुमार, अखिल भारतीय महिला प्रमुख अर्चना मीणा, प्रोफेसर चंद्रचारू त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग की सहभागी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment