(भोपाल)स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता को अपनाए

  • 06-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 6 जुलाई (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने आव्हान किया कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता को अपनाना जरूरी है, निगम की सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओÓÓ अभियान में सहभागिता भी करें। यह आव्हान महापौर मालती राय ने सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओÓÓ अभियान के तहत 10 नंबर मार्केट क्षेत्र में व्यवसायियों एवं नागरिकों से स्वच्छ संवाद करते हुए किया। महापौर राय ने बाजार क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में और अधिक बेहतर ढंग से साफ-सफाई सुनिश्चित करने, अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता तथा स्वच्छता बनाए रखने हेतु नागरिकों को प्रेरित करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। महापौर राय ने व्यवसायियों से चर्चा करते हुए कहा कि वह निगम की स्वच्छता गतिविधियों एवं अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही में सहयोग करें और दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमणों आदि को स्वैच्छा से हटाए। इस दौरान अपर आयुक्तद्वय वरूण अवस्थी व देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद की सदस्या सुषमा बाबीसा, पार्षद शिखा गोहल सहित निगम के अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक एवं व्यवसायी मौजूद थे। महापौर मालती राय ने रविवार को प्रात: 10 नंबर मार्केट अरेरा कालोनी क्षेत्र में सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओÓÓ अभियान के तहत नागरिकों एवं व्यवसायियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित करने के दृष्टिगत व्यवसायियों एवं नागरिकों से स्वच्छता संवाद किया। महापौर राय ने मानव स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमें अपने एवं अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को अपनाना जरूरी है। राय ने कहा कि गत 01 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर आगामी 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओÓÓ अभियान में सहभागिता करें और अन्य लोगों को भी स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग हेतु प्रेरित करें। महापौर राय ने व्यवसायियों एवं नागरिकों का आव्हान किया कि स्वच्छता को अपनाए और बीमारियों को दूर रखते हुए स्वयं भी स्वस्थ्य रहे और अपने परिवार को भी स्वस्थ्य रखे।महापौर राय ने सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओÓÓ अभियान के तहत अधिक से अधिक नागरिकों को प्रेरित करने तथा बाजार एवं अन्य रहवासी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर राय ने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि निगम की स्वच्छता की गतिविधियों एवं अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही में निगम का सहयोग करें और अपनी दुकानों आदि के सामने अथवा आसपास किए गए अतिक्रमणों को स्वैच्छा से हटाए अन्यथा निगम द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment