(भोपाल)स्वाधीनता दिवस हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
- जन-जन को जोड़ें स्वतंत्रता दिवस के पर्व से*आयोजन और प्रबंधन में कोई कमी न रहे*मुख्यमंत्री का जनता के नाम संबोधन का सभी जिलों में होगा लाईव प्रसारणभोपाल 6 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश*स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता, स्वाभिमान और गौरव का प्रतीक है। *यह पर्व हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और योगदान को स्मरण करने तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को विधानसभा स्थित निज कक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की।*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का सभी जिलों में होने वाले जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाईव प्रसारण किया जाएगा।*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता के नाम संदेश का लाईव प्रसारण के बाद जिलास्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।*जिले के मुख्य अतिथि अपने संबोधन में जिले में चल रही फ्लैगशिप योजनाओं, विकास कार्यक्रमों, जिले में आए निवेश, कृषि एवं सिंचाई के क्षेत्र में हुए विकास और अन्य उल्लेखनीय गतिविधियों के बारे में भी जनता को जानकारी देंगे।*राज्य एवं जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पूरे हर्ष उल्लास, गरिमा और जन सहभागिता के साथ हो। *विशेष रूप से युवा वर्ग में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएं।*मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने राज्यस्तरीय समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन से जुड़ी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।*समारोह में लोकतंत्र सेनानियों, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वाधीनता दिवस समारोह में भाग लेकर देशभक्ति के संदेश का प्रसार करें।*बैठक में उपमुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री नीरज मंडलोई, अपर मुख्य सचिव श्री संजय कुमार शुक्ल, सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...