(भोपाल)हज यात्रा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • 08-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 8 जुलाई (आरएनएस)।हज-2026 की तैयारी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आगामी हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक आवेदक 7 से 31 जुलाई 2025 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।हज यात्रा के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://द्धड्डद्भष्शद्वद्वद्बह्लह्लद्गद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ और हज सुविधाÓ मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं।हज कमेटी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन से पहले सभी आवेदकों को दिशा-निर्देश और वचनबद्धता का ध्यानपूर्वक अवलोकन करना जरूरी है। आवेदनकर्ता के पास मशीन रीडेबल भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना चाहिए, जो आवेदन की अंतिम तिथि या उससे पहले जारी हुआ हो और 31 दिसंबर 2026 तक वैध हो।हज कमेटी ने यह भी साफ किया है कि यदि हज यात्रा किसी अन्य कारण के चलते निरस्त की जाती है, तो उसका वित्तीय नुकसान खुद आवेदक को उठाना होगा। केवल मृत्यु या गंभीर चिकित्सकीय परिस्थिति में ही आवेदन रद्द होने पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा।हज कमेटी ने आवेदकों से अपील की है कि वे आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देशों का गंभीरता से अध्ययन करें और अपनी तैयारी और प्रतिबद्धता पर विचार करने के बाद ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए आवेदक मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर संपर्क कर सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment