(भोपाल)हज-2026 के लिए चयन प्रक्रिया आज होगी डिजिटल कुर्रा

  • 12-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 12 अगस्त (आरएनएस)। मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज-2026 के लिए चयन प्रक्रिया डिजिटल कुर्रा के माध्यम से 13 अगस्त 2025 को सुबह 11:30 बजे आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई में होगा और इसका सीधा प्रसारण हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://222.द्धड्डद्भष्शद्वद्वद्बह्लह्लद्गद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर किया जाएगा।इस वर्ष मध्य प्रदेश से हज यात्रा के लिए 10 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। कुर्रा के बाद प्राविधिक चयनित एवं प्रतीक्षा सूची में शामिल आवेदकों की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित होगी और एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जाएगी। प्राविधिक चयनित हज यात्रियों को प्रति यात्री 1,52,300 की प्रथम किस्त 20 अगस्त 2025 तक जमा करनी होगी। निर्धारित समय सीमा में राशि जमा न करने पर आवंटन स्वत: रद हो जाएगा। लोगों को सलाह दी गई है कि वे हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जारी परिपत्र क्रमांक 7 (हज-2026) का अवलोकन करें।रफत वारसी ने आगे बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद डिजिटल कुर्रा (क्रड्डठ्ठस्रशद्व स्द्गद्यद्गष्ह्लद्बशठ्ठ) प्रक्रिया की जाएगी। इस प्रक्रिया में चयनित होने वाले प्रोविजनल हज यात्रियों को 20 अगस्त 2025 तक 1,52,300 रुपए की अग्रिम राशि जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर संपर्क कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें।हज-2026 के आवेदन से पहले ध्यान में रखें-पासपोर्ट की वैधता- 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना अनिवार्य है।मशीन रीडेबल पासपोर्ट- आवेदन के लिए पासपोर्ट मशीन द्वारा पढऩे योग्य होना चाहिए।नाम की सही प्रविष्टि जरूरी- सऊदी अरब के हृह्वह्यह्वद्म रूड्डह्यड्डह्म् क्कशह्म्ह्लड्डद्य पर पंजीयन पासपोर्ट की जानकारी से होता है। नाम में किसी भी तरह की गलती से पंजीयन में समस्या आती है।उदाहरण: यदि नाम रूह्र॥्ररूरू्रष्ठ ्रहृङ्ख्रक्र क्तक्रश्वस्॥ढ्ढ है, तो पासपोर्ट फॉर्म में इसे इस प्रकार दर्ज किया जाना चाहिए।स्नद्बह्म्ह्यह्ल हृड्डद्वद्ग: रूह्र॥्ररूरू्रष्ठरूद्बस्रस्रद्यद्ग हृड्डद्वद्ग: ्रहृङ्ख्रक्ररुड्डह्यह्ल हृड्डद्वद्ग: क्तक्रश्वस्॥ढ्ढ, स्ह्वह्म्ठ्ठड्डद्वद्ग/रुड्डह्यह्ल हृड्डद्वद्ग की फील्ड खाली न छोड़ी जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment