(भोपाल)हनुमानजी का मुख खुलेगा, तो रुकेगा नहीं
- 09-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 9 सितंबर (आरएनएस)।भोपाल गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह पर पथराव को लेकर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शांति बनाए रखने की हिदायत दी है।विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, यह बिरयानी खिलाने वालों की सरकार नहीं है, बल्कि शांति से राज करने वाली सरकार है। हनुमान जी का मुख खुलेगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा। वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।दरअसल, सोमवार रात करीब 9.15 बजे चल समारोह आरिफ नगर से डीआईजी बंगला की तरफ जा रहा था। तभी किसी ने पत्थर फेंके, जिसके बाद लोगों ने चौराहे पर चल समारोह रोककर जमकर नारेबाजी की। इसके चलते वहां जाम लग गया था। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि धार्मिक जुलूसों के दौरान लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मंत्री विश्वास सारंग ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है। यहां हर सनातन त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। यदि कोई शांति भंग करने की कोशिश करेगा, तो ऐसी सख्त कार्रवाई होगी कि वह नजीर बनेगी। एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, अगर कोई भी कंकड़ मारेगा तो उसका प्रतिकार प्रशासन बहुत खतरनाक तरीके से करेगा। यह बिरयानी खिलाने वालों की सरकार नहीं है, बल्कि शांति से राज करने वाली सरकार है। खूब नमाजें पढ़ो, खूब तीर्थ करो, खूब आरती और हनुमान चालीसा गूंजें, लेकिन अगर इसमें कोई बाधा डालेगा तो फिर हनुमान जी का मुख खुलेगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...