(भोपाल)हनुमान गंज पुलिस ने वाहन चोर गिरफ्तार कर एक दो पहिया वाहन कीमती 50,000 रूपये का मशरूका किया बरामद
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए वाहन चोर से एक दो पहिया वाहन बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं।घटना का संक्षिप्त विवरण एवं पुलिस कार्रवाही*:- दिनांक 12/10/23 को सम्पत्ति संबंधी अपराधो मे माल मुल्जिम की तलाश पतारशी करने तथा संदिग्धो पर सतत निगाह रखने हेतु पुलिस टीम को चिन्हित स्थानो पर लगाया गया इसी दौरान संदेही टीवीएस मोटर सायकल क्रमांक रूक्क04क्तक्त1577 को कबाडखाना रोड से अग्रवाल धर्मशाला तरफ धक्का देकर लाते हुए दिखा जिसे रोककर पुलिस टीम नाम पता पूछा तो संदेही ने अपना नाम राज मालवीय उर्फ गोलू मालवीय पिता गोवर्धन मालवीय उम्र 20 साल निवासी गली नंबर 04 पुरनपुरा थाना सिविल लाईन जिला विदिशा का होना बताया पूछताछ पर संदेही ने कब्जे मे मिली टीवीएस मोटर सायकल क्रमांक रूक्क04क्तक्त1577 थाना हनुमानगंज क्षेत्र भोपाल टाकीज वाईन शाप के सामने से चोरी करना स्वीकार किया आरोपी राज मालवीय उर्फ गोलू मालवीय की निशादेही पर चोरी की मोटर सायकल को बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी का विवरण्आरोपी राज मालवीय उर्फ गोलू मालवीय पिता गोवर्धन मालवीय उम्र 20 साल निवासी गली नंबर 04 पुरनपुरा थाना सिविल लाईन जिला विदिशा ।भूमिका वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया, उनि मोहन शर्मा कार्य.प्रआर.239 कृष्णपाल सिहं,प्रआर 409 बृजेश निगम,प्रआर.2947 गजेन्द्र सिंह,आरक्षक 2569 संजेश परमार की सराहनीय भूमिका रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...