(भोपाल)हनुमान मंदिर से दानपेटी चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। टीटी नगर इलाके में स्थित हनुमान मंदिर से दानपेटी चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने नशा करने के लिए चेारी की थी। दो आरोपियों में से एक जयपुर राजस्थान का रहने वाला है। दोनों शातिर चोर हैं और रैकी कर चोरी करने में माहिर माने जाते हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उनका एक साथी अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।टीटी नगर पुलिस के मुताबिक जवाहर चौक मनोकामेश्वर हनुमान मंदिर के पुजारी अजय तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें उन्होंने बताय कि कि वह नौ अक्टूबर की रात करीब साढ़े दस बजे पूजा पाठ करने के बाद मंदिर का परदा बंद कर टहलने चले गए थे, रात में करीब साढ़े 12 बजे आकर देखा तो मंदिर की दानपेटी रखी थी। अगले दिन सुबह साढ़े चार बजे पूजा के मंदिर का पर्दा खोला गया तो मंदिर की दानपेटी जगह पर नहीं थी। अज्ञात चोर उसे चुराकर ले गए थे। दानपेटी में करीब पांच हजार की राशि होने की जानकारी पुजारी ने पुलिस को दी थी।टीटी नगर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में करीब 100 सीसीटीवी खंगाले और पुराने बदमाशों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान पुलिस को जिंसी जहांगीराबाद में रहने वाले एक बदमाश 20 साल के फरीद खान की मौके पर नजर आने की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके मकान से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि उसने अपने एक और साथी शाहरुख खान के साथ मिलकर की थी। वह गोलमदास की मस्जिद पहाडग़ंज घाटगेट जयपुर राजस्थान और सलमान उर्फ खालिद के साथ मिलकर की थी। इस पर पुलिस ने शाहरुख को तो गिरफ्तार कर लिया। जबकि सलीम फरार हो गया। पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है। चोरी का माल बरामद कर लिया है, आरोपी रैकी कर चोरी की वारदात करने में माहिर है। जयपुर से आरोपी पहली बार भोपाल आए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...