(भोपाल)हम कम्युनिटी डॉग्सÓ के साथ हैं-उनकी सुरक्षा करना मानवीय समाज का दायित्व है-डॉ. संजय कामले
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अगस्त (आरएनएस)।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (संगठन) डॉ. संजय कामले ने कहा कि हम कम्युनिटी डॉग्सÓ के साथ हैं, और उनकी सुरक्षा करना हर मानवीय समाज का दायित्व है। ये मासूम प्राणी हमारे बीच रहते हैं, हमारे समाज और पर्यावरण का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्हें सड़कों से हटाना अमानवीय और करुणा के मूल्यों के विपरीत है।विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्देश दशकों से चली आ रही मानवीय और वैज्ञानिक नीति से पीछे हटने जैसा है। ये मूक जीव कोई समस्याÓ नहीं हैं जिन्हें मिटा दिया जाए। आश्रय गृह, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल से हम बिना क्रूरता के सड़कों को सुरक्षित रख सकते हैं। इस तरह का एकमुश्त हटाना क्रूर, अल्पदृष्टि वाला है और हमारी करुणा को खत्म करता है। हम जनसुरक्षा और पशु कल्याण को साथ-साथ सुनिश्चित कर सकते हैं।प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने इन बेसहारा जीवों के प्रति जो संवेदनशीलता और करुणा दिखाई है, वह हर उस व्यक्ति की आवाज है जिसके भीतर इंसानियत जिंदा है। डॉ. कामले ने कहा जो आवाज़ इन मूक जीवों के लिए नहीं उठेगी, वह इंसानियत के लिए भी कभी नहीं उठेगी। यह केवल डॉग्स का मुद्दा नहीं, यह हमारे दिल, हमारी आत्मा और हमारी सभ्यता की परीक्षा है।उन्होंने कहा कि जब हम अपने साथ रहने वाले इन मासूम साथियों के लिए भी जगह नहीं छोड़ते, तो हम अपने समाज से दया और अपनापन खत्म कर रहे होते हैं।इन मासूम आंखों में डर नहीं, अपनापन होना चाहिए-और यही हमारी असली जीत होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...