(भोपाल)हम सच्चाई का साथ प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करेंगे: कमलनाथ
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)।मुझे पूरा विश्वास है कि आप एक बार फिर से प्रदेश को नई सोच के साथ नई तरक्की पर जरूर लेकर चलेंगे। इसलिये आपको अपने से जुड़े समाजों को भी जागरूक करना होगा। ताकि वे प्रदेश की सच्चाई को समझ सके।उक्त बातें मध्य प्रदेश कांग्रेसी कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहीं। वे राजधानी के भेल दशहरा मैदान में चौरसिया समाज के महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने भगवान भोले शंकर और नाग देवता की जय बोलकर अपने सम्बोधन शुरूआत की। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी के बीच में आकर बहुत खुशी हुई है। मैं आप सभी को बहुत-बहुत प्रणाम करता हूं और बहुत-बहुत धन्यवाद भी देना चाहता हूं कि आपने मुझे आमंत्रित किया आपका समाज एक सरल और सहज समाज है। लेकिन आप पीछे हटने वाले समाज नहीं है। आपका समाज जनता से सबसे ज्यादा जुड़ा हुआ है। आपके काम धंधे, आपकी खेती और आपकी दुकानों से सबसे ज्यादा-से-ज्यादा लोग जुड़े हुए है।कमलनाथ ने कहा कि आप समाज की रक्षा की बात कर रहे हैं, मैं इससे आगे की एक और बात आपसे कहना चाहता हूं कि अब आपको प्रदेश की भी रक्षा करनी है। आज आपके समाज को भी यह तय करना है कि हमें अपना प्रदेश आगे आने वाली पीढ़ी को कैसा सौपना है। आपके समाज के 20 साल पहले के नौजवान पारंपरिक काम करते होंगे लेकिन आज के नौजवान कुछ नया करना चाहते हैं, कुछ अलग करना चाहते हैं। इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आज सबसे बड़ी चुनौती हमारे मध्य प्रदेश के नौजवान हैं और उनका भविष्य है। यही नौजवान हमारे मध्य प्रदेश का निर्माण करेंगे। हमें आज मिलकर इन नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रखना है।उन्होंने कहा कि अगर नौजवानों का भविष्य ही अंधेरे में रहा तो आप बताइए कैसे समाज का और कैसे प्रदेश का निर्माण होगा? आज प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। आज का छोटा व्यापारी, किसान और आपका समाज भी कितना परेशान है। यह सब आपके सामने है। मैं सभी से यही कहता हूं और आपसे भी यही कहूंगा कि आप कमलनाथ का साथ मत दीजिए, कांग्रेस का साथ भी ना दीजिए, लेकिन आप सच्चाई जरूर रखिए प्रदेश की अपने सामने और सच्चाई का साथ दीजिए। मैं माता-बहनों से विशेष रूप से कहना चाहूंगा कि आपको सच्चाई का साथ देना है। सच्चाई का साथ अगर हमसभी देंगे तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।खरीद फरोख्त कर हमारी सरकार गिरा दी। मुझे सरकार जाने का दुख नहीं था लेकिन मुझे इस बात की चिंता जरूर थी कि हमने प्रदेश में एक नई शुरुआत की थी और यह शुरुआत प्रदेश के हित में की थी। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि किसान जब मजबूत होता है उसकी क्रय शक्ति जब बढ़ती है, इससे आर्थिक ताकत बढ़ती है। हमने 100 यूनिट फ्री बिजली दी तो हमने यह नहीं देखा कि किस किस पार्टी के लोगों को लाभ होगा या किस पार्टी के लोगों को नहीं होगा हमने 1000 गौशाला सभी के समाज के लिए बनाई थी।मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि आपके समाज के साथ न्याय होगा मैं कहता हूं कि आपके समाज को पूरा अधिकार है। आप तो कुर्ता खींचकर अपनी मांगे पूरी करवाइए। अभी दो महीने बाद प्रदेश में चुनाव है और आप सभी को सच्चाई का साथ देना है। मैं आपसे कहूंगा कि केवल अपने समाज में ही नहीं बल्कि और समाज में जाकर भी सच्चाई को बताना है।इस अवसर पर चौरसिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव चौरसिया, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, मप्र कांग्रेस समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया, मप्र कांग्रेस चौरसिया समाज समन्वय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बसंत चौरसिया सहित चौरसिया समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...