(भोपाल)हरदा के एडिशनल एसपी सहित एसडीएम एवं एसडीओपी हटाये गये
- 28-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 28 जुलाई (आरएनएस)।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिले के राजपूत छात्रावास में 13 जुलाई को हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए जाँच करवाई गई। जाँच के उपरान्त हरदा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामदास प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम कुमार शानू देवडिय़ा और एसडीओपी अर्चना शर्मा को हटा दिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई गंभीर लापरवाही को लेकर यह कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हरदा कोतवाली के थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को भी आईजी कार्यालय, नर्मदापुरम में अटैच कर दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...