(भोपाल)हरदौल मंदिर मार्ग एवं वसुंधरा कालोनी मुख्य मार्ग का होगा सीमेंट क्रांकीटीकरण
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 8 अक्टूबर (आरएनएस)। वार्ड क्र. 12 के अंतर्गत हरदौल मंदिर मार्ग व वार्ड क्र. 15 के अंतर्गत टीला जमालपुरा वसुंधरा कालोनी मुख्य मार्ग का होगा सीमेंट क्रांकीटीकरण। सड़कों के सीमेंट क्रांकीटीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन पृथक-पृथक स्थानों पर किया गया।वार्ड क्र. 12 के अंतर्गत हरदौल मंदिर मार्ग व वार्ड क्र. 15 के अंतर्गत टीला जमालपुरा वसुंधरा कालोनी मुख्य मार्ग के सीमेंट क्रांकीटीकरण कार्य हेतु पृथक-पृथक भूमिपूजन किए गए। रविवार को हरदौल मंदिर मार्ग के निर्माण हेतु भूमिपूजन स्थानीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष देवेन्द्र भार्गव ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा की उपस्थिति में किया जबकि वार्ड क्र. 15 के अंतर्गत टीला जमालपुरा वसुंधरा कालोनी मुख्य मार्ग निर्माण हेतु भूमिपूजन स्थानीय पार्षद शैलेष चौहान ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा की उपस्थिति में किया। उक्त अवसरों पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...