(भोपाल)हरियाली तीज महोत्सव पर समस्त जोन क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर पौधरोपण करें
- 14-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 14 जुलाई (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने कहा है कि शहर में पर्यावरण संरक्षण एवं हरीतिमा वृद्धि के दृष्टिगत हरियाली तीज महोत्सव के दौरान निगम के सभी जोन क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर सामूहिक रूप से पौधरोपण किया जाए साथ ही निगम अधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि पौधरोपण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। महापौर राय ने यह निर्देश हरियाली तीज महोत्सव पर पौधरोपण की तैयारियों के संबंध में जोन अध्यक्षों एवं निगम अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में उपायुक्त हीरेन्द्र कुशवाह के अलावा जोन अध्यक्षगण व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय ने सोमवार को आई.एस.बी.टी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में जोन अध्यक्षों एवं निगम अधिकारियों की बैठक आहूत की। महापौर राय ने हरियाली तीज महोत्सव पर समस्त जोन क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर किए जाने वाले पौधरोपण की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने समस्त जोन अध्यक्षों का आव्हान किया कि वह अपने जोन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले खुले स्थानों पर स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक रूप से पौधरोपण करें। महापौर राय ने कहा कि सभी जोन अध्यक्ष अपने जोन के अधीन आने वाले वार्डों के पार्षदगण के साथ समन्वय करते हुए वार्ड क्षेत्रों में वृहद पैमाने पर पौधे लगाए और आम नागरिकों को भी पौधरोपण हेतु प्रेरित करें।महापौर राय ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृहद पौधरोपण हेतु खुले स्थानों को चिन्हित करें और वहां पौधरोपण हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। महापौर राय ने पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध कराने, पौधरोपण स्थलों पर गड्ढ़े आदि खुदवाने व पौधरोपण के समय पानी आदि की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...