(भोपाल)हरिशंकर परसाई प्रसंग, इटारसी के ग्राम जमानी आएंगे संपत सरल

  • 21-Aug-25 12:00 AM

कांग्रेस के विचार विभाग और विवेचना नाट्य संस्था का संयुक्त कार्यक्रमगुरदीप सिंह सप्पल महामंत्री एआईसीसी होंगे मुख्य अतिथि अध्यक्षता करेंगे पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा भोपाल 21 अगस्त (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि विचार विभाग इटारसी के निकट ग्राम जमानी में हरिशंकर परसाई जी की 101 वीं जन्म जयंती को मना रहा है। जिसमें देश के विख्यात व्यंगकार संपत सरल अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।विचार विभाग एवं जबलपुर की नाइट संस्था विवेचना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में हरिशंकर परसाई जी के प्रसिद्ध व्यंग "निठल्ले की डायरी का नाट्यमंचन किया जाएगा तथा प्रसिद्ध साहित्यकार राजेंद्र चंद्रकांत राय जिन्होंने हरिशंकर परसाई जी की जीवनी लिखी है वह विशेष रूप से उस जीवनी का वाचन करेंगे। एआईसीसी के महासचिव गुरदीप सिंह सप्पल इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे एवं पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।गुप्ता ने बताया.कि विचार विभाग देश के प्रसिद्ध साहित्कारों और स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मस्थानों पर उनके व्यक्तित्वों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित कर प्रबुद्ध जनों में आधार विस्तार करेंगे।हरिशंकर परसाई जन्म शताब्दी समारोह समिति के हेमंत दुबे भी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment