(भोपाल)हाईकोर्ट बेंच स्थापना के लिए अभिभाषक संघ का सहयोग आवश्यक-आलोक शर्मा

  • 05-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 5 सितंबर (आरएनएस)। अभिभाषक संघ द्वारा गुरुवार को अदालत परिसर में सांसद आलोक शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बार एशोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट की बेंच भोपाल लाने और अभिभाषक संघ की नवीन बिल्डिंग में द्वितीय तल बनाने के लिए सांसद निधि से सहयोग राशि की मांग की गई। सांसद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पिछले दिनों देश के कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल से मिला था। मैंने उनको हाईकोर्ट बेंच भोपाल में स्थापित करने के पत्र सौंपा है। उनसे आग्रह किया है कि यदि हाईकोर्ट की बेंच लाने में दिक्कत है तो भोपाल संभाग का क्षेत्राधिकार इंदौर खंडपीठ से जोड़ दिया जाए। मुख्यमंत्री से मिलकर करेंगे आग्रहसांसद आलोक शर्मा ने बार एसोसिएशन और उपस्थित वकीलों से कहा कि मैं हाईकोर्ट खंडपीठ के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूँ, लेकिन इसमें आप लोगों का सहयोग भी जरूरी है। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री, राज्यपाल और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की ओर से प्रस्ताव केंद्र में जाना आवश्यक है। आप भी एक कदम आगे बढ़ें। मैं मुख्यमंत्री जी से समय लेता हूँ आप-हम सब मिलकर मुख्यमंत्री जी से आग्रह करेंगे कि हाईकोर्ट की बेंच भोपाल में स्थापित करने में मदद करें।यदि भोपाल में हाई कोर्ट की खंडपीठ स्थापित होती है तो निश्चित ही इससे जनता को सस्ता और सुलभ न्याय तो मिलेगा ही साथ ही सरकार का आर्थिक बोझ भी कम होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment