(भोपाल)हाई कोर्ट परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट रुख
- 10-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 जून (आरएनएस)। ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की बैठक हुई।दिल्ली स्थित कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार एवं वरिष्ठ विधायक फूल सिंह बरैया उपस्थित रहे।प्रेस वार्ता में एमपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस अधिकृत स्टैंड पहले ही रख चुकी है। कांग्रेस पार्टी बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति जिसकी प्रशासनिक तौर पर स्वीकृति हाईकोर्ट ने दी है, वह वहां लगनी चाहिए।हरीश चौधरी ने कहा एक सोची समझी साजिश के तहत आरएसएस विवाद उत्पन्न कर रही है। वर्ग संघर्ष कराना चाहती है। यह शुरू से उन लोगों की रणनीति रही है। मुरैना में जिस प्रकार से ज्ञापन दिए गए हैं नया विवाद खड़ा करने की कोशिश है। देश में संविधान और बाबा साहब के संदर्भ में वह शुरुआत कर रहे हैं, इस मामले में कांग्रेस पार्टी का बड़ा स्पष्ट स्टैंड है। संविधान और दूसरे क्षेत्र में डॉ. अंबेडकर के योगदान को कांग्रेस और पूरा देश मानता है।चौधरी ने कहा कि बाबा साहब किसी एक वर्ग के नहीं हैं, पर वह (आरएसएस) लगातार प्रयास कर रही है कि उनको एक वर्ग तक सीमित कर दिया जाए। संविधान के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को अधिकार देने में बाबा साहब का सबसे बड़ा योगदान है। कांग्रेस ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में लगने वाली मूर्ति के संदर्भ में जो भी बाधाएं आ रही हैं उन बाधाओं को दूर करने के लिए भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार से अपील करती है कि जो बाधाएं उन्होंने खुद ने उत्पन्न की हैं। उनका निपटारा करे।प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान निर्माण में अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। अगर कानून के मंदिर यानी हाई कोर्ट परिसर में उनकी मूर्ति नहीं लगेगी, तो फिर कहां लगेगी?हम स्पष्ट कहना चाहते हैं यदि अंबेडकर जी की मूर्ति की स्थापना में बाधाएं डाली गईं तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक निर्णायक संघर्ष करेगी।नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा अब तक जितने भी सरसंघचालक हुए हैं, उनमे कोई भी दलित या आदिवासी नहीं रहा। यह उनके छिपे एजेंडे को उजागर करता है। आरएसएस और भाजपा का उद्देश्य समाज में विभाजन पैदा करना है, जबकि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा जो लोग अंबेडकर जी की मूर्ति की स्थापना रोक रहे हैं, उन्हें संविधान से माफी मांगनी चाहिए। यह सिर्फ बाबा साहेब का नहीं, हर नागरिक के अधिकारोंऔर सम्मान का प्रश्न है।
Related Articles
Comments
- No Comments...