(भोपाल)हाई स्कूल ग्राउंड पर बन रहे सीएम राइस स्कूल का विधायक ब्रम्हा भलावी ने किया विरोध

  • 08-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 8 अक्टूबर (आरएनएस)। शाहपुर के हाई स्कूल ग्राउंड पर बनाए जा रहे सीएम राइस स्कूल का विधायक ब्रह्मा भलावी विरोध कर रहे हैं। विधायक का कहना है कि शाहपुर में एक ही खेल मैदान है, जिसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित (क्चद्गह्लह्वद्य ञ्जशस्रड्ड4 हृद्ग2ह्य) की जाती है। जिला और ब्लाक के बच्चे क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल जैसे अनेक टूर्नामेंट का आयोजन होता है और इन्हीं खेलों से आदिवासी अंचल के बच्चे आगे बढ़ते हैं।बच्चे जिले और ब्लॉक स्तर पर अपनी मेहनत से मेडल आते हैं। जिससे जिले का नाम रोशन होता और बच्चों को आगे बढ़ाने में ऊर्जा मिलती है। विधायक का कहना है कि शाहपुर क्षेत्र में बहुत जमीन सरकारी है, जिसकी खोज करके सीएम राइस स्कूल का भवन बनाया जा सकता है और ग्राउंड भी सुरक्षित रहेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment