(भोपाल)हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा चेती नवरात्रि प्रारम्भ महोत्सव धूमधाम से मनाया

  • 31-Mar-25 12:00 AM

भोपाल 31 मार्च (आरएनएस)। कंचन सामाजिक सेवा संस्थान संपूर्ण भारत भारतीय गौरक्षा वाहिनी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के संगठन के पदाधिकारियों संस्था कि राष्ट्रीय संचालक मालवा प्रांत महिला महाधिवक्ता परिषद ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट कुमारी मयूरी धानक, हनुमान अष्ट मन्दिर के प्रमुख महंत नारायण दास महाराज, गोरक्षा प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक युवा शक्ति के राहुल सरण परमेश्वर जानीं शोरभ पंवार के गरिमामय उपस्थिति में विक्रम संवत हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर जगत के संकट मोचन भगवान हनुमान जी के द्वार पर पांच दीपक प्रचलित दीप यज्ञ किया इस अवसर पर राजू धानक ने देशवासियों नववर्ष गुड़ी पड़वा की देशवासियों बधाई शुभकामनाएं देते हुए नववर्ष में मानवमात्र को अपनी एक एक बुराई को त्याग करने के संकल्प के साथ विश्व में सुख शांति की कामनाओं के साथ म्यांमार में अत्यंत दुखत धटना भूकम्प प्रकृति दुर्घटना में हजारों लोगों दबने से मोतों पर दिवंगत आत्माओं को ईश्वर के चरणों में जगह मिले उन्हें मोक्ष मिले परिवार को दुखत घड़ी में शक्ति प्रदान करें और घायलों को अच्छा स्वास्थ्य में मिले कामनाओं के साथ रामायण मंडल द्वारा प्रभातफेरी में शामिल होकर, शासकीय कार्यक्रमों में शामिल हुए भारत के नववर्ष विक्रम संवत 2082 के इस नववर्ष की नई शुरुवात नगर के वार्ड क्रमांक 09 मे स्थित प्राचीन हनुमान अष्ट बावड़ी मंदिर परिसर में ब्रह्म ध्वजा फहराया गया और सूर्य देव को अर्घ दिया जाकर एक पुस्तक जिसमे समस्त संवत ,पंचांग की रचना, विक्रमादित्य युग,गुड़ी पड़वा, झूलेलाल का अवतरण, धर्म संसार, सांस्कृतिक महत्त्व, खगोलीय महत्व, काल गणना, वैदिक घड़ी का महत्त्व है उसका विमोचन भी किया गया। उक्त आयोजन के पश्चात् जिला कलेक्टर महोदय श्रीमती नेहा मीना के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री तरुण जैन के गरिमामय उपस्थिति में जल ही जीवन है,जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 में स्थित माँ पद्मावती नदी की साफ सफाई एवं गहरीकरण कार्य पंडित श्री धार्मिक आचार्य द्वारा मंत्रोच्चार के साथ माँ सरस्वती जी का पूजन अर्चन मलार्पण कर शुभारंभ किया गया जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा, गोरक्षा प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक पार्षद श्री समर्थ उपाध्याय, श्रीमती माया सचिन सोलंकी, श्रीमती भूमिका आशीष सोनी, पार्षद जगदीश पटेल, अशोक अरोरा, विश्वास सोनी, किशोर आचार्य, श्री लक्ष्मण राठौड़, मोंटू उपाध्याय,भेरू महते,कमल परमार, श्रीमती सुनीता पंवार, मुकेश चौहान, दीपक राठौड़, बावड़ी मंदिर के प्रमुख महंत श्री नारायणदास महाराज की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमलेश जायसवाल द्वारा बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह अभियान गुड़ी पड़वा से शुरू होकर लगातार 90 दिवस तक सतत रूप से अभियान चलाया जाएगा। अभियान के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है,जिसमें सर्व प्रथम (1) व्यापक योजना तैयार करना वर्षा संचयन जल प्रणाली को बढ़ावा देना देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन,(2)जल प्रदूषण नियंत्रण एवं जल शुद्धीकरण (3) जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना (4) तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाना (5 )जागरूकता अभियान चलाना है। इस अवसर पर नगर परिषद उपयंत्री पप्पू बारिया, पारसिंह पारगी, अंशुल सिँह परिहार, स्टोर प्रभारी प्रताप कामलिया जमादार टिटीया एवं नगर परिषद के कर्मचारीगण, समाजजन भी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment