(भोपाल)हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाए-कलेक्टर सिंह
- 22-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 22 सितंबर (आरएनएस)।कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र में प्राथमिकता से बैंक द्वारा लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।उन्होंने शासन की कल्याणकारी योजना पीएम स्वनिधि का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित जनजातीय कार्य विभाग एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा / सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, भारतीय रिजर्व बैंक एजीएम मयंक सेमवाल, नाबार्ड बैंक एजीएम जगप्रीत कौर, अग्रणी जिला प्रबंधक आलोक चक्रवर्ती, समस्त बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।कलेक्टर सिंह ने समस्त बैंकों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने एवं क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सिंह ने वित्तीय समावेशी कैंप, स्वयं सहायता समूहों, मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, आदिवासी वित्त निगम द्वारा संचालित भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्री बाई फूले स्व-सहायता योजना, पीएमएफएमई योजना, दीनदयाल जन आजीविका योजना, केसीसी, पीएम स्वनिधि में हितग्राहियों को लाभ प्रदान कर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...