(भोपाल)हुजूर से पुन: भाजपा प्रत्याशी बने रामेश्वर शर्मा, कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच बोले शीर्ष नेतृत्व का आभार
- 10-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 अक्टूबर (आरएनएस)। सोमवार का दिन भाजपा के चुनावी उम्मीदवारों के लिए खास दिन रहा। सोमवार को भाजपा ने अपने मध्यप्रदेश चुनाव 2023 के उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। थे सूची जारी होते ही उम्मीदवारों के घरों पर कार्यकर्ताओं का तांता लग गया। भाजपा ने अपनी चौथी सूची में उन सभी विधायकों को उम्मीदवार बनाया है जिनका सर्वे रिपोर्ट और जनता का फीडबैक पॉजिटिव था। भाजपा की इस चौथी सूची में हिन्दू नेता की छवि रखने वाले और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विकास पुरुष की संज्ञा से नवाजे गए विधायक रामेश्वर शर्मा का नाम भी शामिल है। विधायक रामेश्वर शर्मा का नाम घोषित होते ही उनके बंग्ले युवा सदन पर बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं का हुजूर उमड़ पड़ा। हजारों कार्यकर्ताओं ने ढोल और आतिशबाजी के साथ जय श्रीराम के जयकारों से विधायक रामेश्वर शर्मा को बधाई दी। गौरतलब है कि विधायक रामेश्वर शर्मा प्रखर हिन्दूवादी नेता हैं जिनके नेतृत्व में हुजूर में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हुजूर विधानसभा से उनका टिकट फाइनल होना हिन्दुत्व के साथ विकास के मॉडल पर भाजपा की मुहर के रूप में देखा जा रहा है। हुजूर विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मैं हुजूर के जन-मन को साथ लेकर चलता हूँ। मैं 2013 में भारतीय जनता पार्टी का जिस दिन से उम्मीदवार बना हूँ उस दिन से हुजूर के गांव, गली, चौपाल, बंगले वालों, बिल्डिंगों वालों, अटारी वालों, झुग्गी वालों सबका बेटा हूँ। मैंने हुजूर में विधायक के नाते नहीं, हुजूर के बेटे और हुजूर के सेवक के नाते काम किया है। मैं हुजूर वासियों की हर उम्मीद पर खरा उतरूंगा। मैं हुजूर को ऐसी विधानसभा बनाकर दूंगा कि लोग विकास देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे। इतिहास में जब भी विकास की बात होगी तो उसमें हुजूर विधानसभा नंबर-1 बनकर उभरेगी। जब दो थे तब भी राम के थे, आज बहुमत है तब भी राम के हैं। - विधायक रामेश्वर शर्माहिन्दुत्व के मुद्दे पर राजनीति को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिन्दुत्व के मुद्दे कांग्रेस खोजती है, हम तो पैदायशी हिन्दू हैं। जब से इस सृष्टि का उदय हुआ तब से सनातन है, तब से हिन्दू है। हम हिन्दू थे, हिन्दू हैं और हिन्दू ही मरेंगे। हम जब दो सीट जीते थे तब भी राम के थे, जब 200 जीते तब भी राम के रहे। और आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया तो आज जन-जन जय श्रीराम बोलने लगा। उन्होंने आगे कहा मैं तो झोली फैलाकर जनता से आशीर्वाद मांगने निकलूंगा जितना आशीर्वाद मिलेगा वही मेरी पूंजी होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...