(भोपाल)हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना सुरक्षा है न की बोझ-सांसद आलोक शर्मा
- 03-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 अगस्त (आरएनएस)। सांसद आलोक शर्मा ने रविवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सामने राहगीरों को हेलमेट पहनाकर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। सांसद शर्मा ने कहा कि कलेक्टर ने आदेश निकाला है। अब बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। 1 अगस्त से पूरे भोपाल में ये आदेश लागू हो गया है। सांसद शर्मा ने सैकड़ों वाहन चालकों को अपनी ओर से हेलमेट वितरित किये और समझाईस दी कि जब भी घर से गाड़ी लेकर निकलें, हेलमेट पहनकर ही निकलें।सांसद आलोक शर्मा ने रक्षाबंधन त्यौहार की बधाई के साथ साथ हेलमेट पहनाकर सुरक्षा का संदेश दिया। सांसद शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों भोपाल में सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी के चेयरमैन अभय मनोहर सप्रे द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई है। ब्लैक स्पॉटों का भी निरीक्षण किया गया है। यातायात नियमों की अनदेखी हमारे लिए भारी पड़ रही है। हेलमेट नहीं पहनने से कई जानें जा चुकी हैं। परिवार टूट गए हैं। अब हेलमेट पहनना और सीटबेल्ट लगाना हमारी आदत बनना चाहिए। भोपालवासियों को यातायात नियम अपनाकर अपनी और परिवार की सुरक्षा करना है। साथ ही देश में सड़क सुरक्षा को लेकर मिशाल भी बनाना है।दुर्घटनाएं रोकना हम सबकी जिम्मेदारी सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रशासन सख्ती दिखाएगा लेकिन हमें बुरा नहीं मानना। बल्कि नियमों का पालन करके सहयोग प्रदान करना है। ये सब आपकी सुरक्षा के लिए है। सभी लोग लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से सबक लें। इन्हें रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।रक्षाबंधन की बधाई और सुरक्षा का संदेश सांसद शर्मा ने बहनों को हेलमेट पहनाते हुए रक्षाबंधन की बधाई और सुरक्षा का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते 9 तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है। सबकी बहनों के भैया सुरक्षित रहें और सबकी बहनें सुरक्षित रहें, इसलिए ठान लें, आदत बना लें, कि बिना हैलमेट गाड़ी नहीं चलाएंगे।सांसद शर्मा ने दोपहिया वाहन चालकों को हैलमेट पहनाकर समझाईस दी कि आपकी छोटी सी लापरवाही परिवार के लिए खतरा बन सकती है। इसलिए खतरों से बचें, हेलमेट के बिना गाड़ी न चलाएं। इस जानकारी से अपने मित्रों, रिश्तेदारों और समाज के लोगों को भी जागरूक करें।हर घर तिरंगा भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राहगीरों को तिरंगा झंडा भेंट किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की ने आव्हान किया है कि आजादी का उत्सव हर घर में मनाया जाना चाहिए। इसी के तहत आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर सभी लोग अपने घरों पर हमारी आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराएं और आजादी का जश्न बनाए। उन्होंने राहगीरों को तिरंगे झंडे के महत्व को बताया।
Related Articles
Comments
- No Comments...