(भोपाल)होटल में डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान
- 11-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 11 सितंबर (आरएनएस)। टीटी नगर स्थित होटल क्राउन पैलेस में बालाघाट के एक डॉक्टर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। होटल स्टाफ से इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।सहन कुमार (36) मूलरूप से कर्नाटक के रहने वाले थे। वह बालाघाट के एक अस्पताल में बतौर गायनोकॉलोजिस्ट काम करते थे। हाल ही में उनका पत्नी से तलाक हुआ है। ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है कि पारिवारिक कारणों के चलते डॉक्टर ने जान दी है।डॉक्टर सहन कुमार ने होटल के बाथरूम में फांसी का फंदा बनाकर जान दी। फंदा बिस्तर पर रखी लाल रंग की चादर से तैयार किया गया था। गुरुवार दोपहर तक जब सहन कुमार ने गेट नहीं खोला तो होटल कर्मचारी चेक करने पहुंचे। काफी आवाज देने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गेट खोला गया।सुसाइड केस का जांच कर रहे एसआई राघवेंद्र सिंह सिकरवार के मुताबिक सहन कुमार की भोपाल में एक मीटिंग होनी थी। मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल के दफ्तर में बोर्ड ऑफिस के पास उन्हें जाना था। इससे पहले ही उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।पुलिस को मौके पर डॉक्टर सहन कुमार के दो मोबाइल फोन एक स्टूल पर रखे मिले हैं। एक मोबाइल पर इयरफोन कनेक्ट था। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कॉल पर किसी से बात करने के बाद उन्होंने जान दी है।डॉक्टर के दोनों फोन समेत पूरा सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है। कमरे की तलाशी में फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उनका हाल ही में तलाक हुआ था, इस बात की जानकारी पुलिस को उनके एक दोस्त ने दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...