(भोपाल) अंगदान के िलए संकल्प लेने में भोपाल देश में सबसे आगे, यहां एक माह में तीन हजार से अधिक लोगों ने भरे फॉर्म

  • 18-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,18 अक्टूबर (आरएनएस)। अंगदान को लेकर जागरुकता बढ़ रही है। एक महीने में प्रदेश में करीब 18 हजार लोग अंगदान का संक्ल्प ले चुके हैं। देशभर में किसी एक शहर की बात करें तो भोपाल में सर्वाधिक तीन हजार से ज्यादा लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया है। वहीं इंदौर दूसरे नंबर पर है, यहां 2766 लोगों ने अंगदान के लिए फार्म भरा है। नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (नोट्टो) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक एक माह में देशभर में 82682 लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 23309 लोगों ने अंगदान का संकल्प लिया। वहीं मप्र देश में दूसरे नंबर पर है, यहां 18840 लोग फार्म भर चुके हैं। दरअसल, 17 सितम्बर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयुष्मान भव: कार्यक्रम लॉन्च किया गया था। इसके तहत रक्तदान और अंगदान को बढ़ावा देने का अभियान चलाया जा रहा है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment