(भोपाल) अगले दो सालों में मोतीमहल और ताजमहल को फिर से मिलेगा खोया वैभव, पुरातत्व विभाग ने बनाया प्रस्ताव
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,01 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर में मौजूद 250 से 300 साल पुरानी ऐसी इमारतें जो रखरखाव के अीााव में अपनी रंगत खो चुकी हैं, जल्दी ही अपने पुराने वैभव के साथ नजर आएंगी। मप्र पुरातत्व विभाग और मप्र पर्यटन विभाग जल्दी ही इनकी रंगत लौटाने का काम करने वाले हैं। इसके पहले सदर मंजिल और गौहर महल के भी पुराने वैभव को फिर से लौटाया गया है। पुरानी विधानसभा को भ फिर से संवारकर होटल में बदला गया है। ऐसे में इन इमारतों को फिर से संवारने की तैयारी की गई है। इसका लाभ यह होगा कि लोग शहर की पुरानी संस्कृति के बारे में जान पाएंगे। साथ ही इनमें शासन को राजस्व भी मिलेगा। आगामी दो सालों में मोतीमहल और ताजमहल को फिर से खोया हुआ वैभव लौटाने हेतु, पुरातत्व विभाग ने इसके लिये प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...