(भोपाल) अगले सप्ताह लग सकती है आचार संहिता

  • 02-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,02 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। राजनीतिक दल भी पूरी तरह से तैयारी से सत्ता हासिल करने के लिए जुट गए हैं। चुनावी प्रचार के साथ प्रत्याशियों का एलान भी शुरु कर दिया है। अब प्रदेश में आचार संहिता की तारीखों को लेकर लोग कयास लगाने लगे हैं। पिछले चुनावों पर नजर डालें तो इस बार अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है और इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग सकती है। चुनाव आयोग की टीम सितम्बर के पहले सप्ताह में प्रदेश का दौरा कर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुकी है। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग की टीम तीन अक्टूबर को तेलंगाना का तीन दिवसीय अंतिम दौरा करने वाली हे। इसके बाद आयोग कभी भी चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकती है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment