(भोपाल) अधिसूचना जारी, पहले दिन 13 जिलों में 17 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन दाखिल किए
- 22-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,22 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2023 के लिए शनिवार से प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन शनिवार को 17 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन जमा किए हैं। 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो नवम्बर है। पूरे प्रदेश में 17 नवम्बर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मतगणना तीन दिसम्बर को होगी। नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को दस हजार रुपये और एससी, एसटी के प्रत्याशी को पाँच हजार रुपये जमानत राशि जमा करनी होगी। इन विधानसभा क्षेत्रों में जमा किए गए नामांकन - विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-115 ग्वलियर, जिला ग्वालियर में एक, विधानसभा क्षेत्र बमौरी क्रमांक-28 और विधानसभा क्षेत्र गुना (अजा) क्रमांक-29 जिला गुना से दो-दो विधानसभा क्षेत्र अशोकनगर (अजा) क्रमांक-32 सो एक, विधानसभा क्षेत्र खुरई क्रमांक-36 जिला सागर से दो, विधानसभा क्षेत्र सागर क्रमांक-41 जिला सागर से दो, विधनसभा क्षेत्र दमोह क्रमांक-55 जिला दमोह से दो, विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट क्रमांक-61 जिला सतना से तीन, विधानसभा क्षेत्र सिरमौर क्रमांक-68 जिला रीवा से एक, विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ (अजजा) क्रमांक-89 जिला उमरिया से एक, विधानसभा क्षेत्र लखनादौन (अजजा) क्रमांक-117 जिला सिवनी से एक, विधानसभा क्षेत्र विदिशा क्रमांक-144 और विधानसभा क्षेत्र बासौदा क्षेत्र क्रमांक-145 से एक-एक, विधानसभा क्षेत्र भोपाल मध्य क्रमांक-153 जिला भोपाल से एक, विधानसभा क्षेत्र महेश्वर (अजा) क्रमांक-183 जिला खरगोन से एक, विधानसभा क्षेत्र देपालपुर क्रमांक-23 और विधानसभा क्षेत्र सांवेर (अजा) क्रमांक-211 िजला इंदौर से एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को आनलाइन नामांकन भरने के साथ ही रैली, बैठक, अस्थायी कार्यालय सहित अन्य अनुमति लेने के लिए आनलाइन सुविधा प्रदान की है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...