(भोपाल) अनुपस्थिति का मतलब यह नहीं कि मैं पार्टी को हराना चाहती हूँ
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,25 अक्टूबर (आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि वे कार्तिक माह में कुछ समय के लिए हिमालय जारही हूँ। कुछ दिनों की अनुपस्थिति का मतलब यह न निकाला जाए कि मैं पार्टी को हराना चाहती हूँ। हारना जीतना कर्मों से और जनता के आशीर्वाद से तय होता है। एक अन्य एक्स में उमा भारती ने लिखा कि बिना पैसा खर्च किए लोगों तक मेरी बात पहुंचाने में मीडिया जन ही मेरा सहारा हो, आपकी वजह से नशाबंदी अभियान सफलता मिली थी। अब दो बातें फिर से स्पष्ट कर रही हूँ। पहला मैंने कहा था कि विधानसभा के लिए मेरे चुनाव लउऩे की बात शरात पूर्ण, मुझे नीचा दिखाने के लिए फैलाई गई। दूसरा मैंने 2019 का चुनाव लड़ते समय कहा थ कि मैं 2024 को चुनाव नहीं लड़ूंगी और अब इस बारे में मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष इस पर वक्तव्य दे सकते हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...