(भोपाल) अलीराजपुर में पूर्व जिलाध्यक्ष बने भाजपा का संकट

  • 04-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,04 नवम्बर (आरएनएस)। अलीराजपुर में पूर्व जिलाध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला पार्टी के फैसले के विरोध में मैदान में डट गए थे। उन्होंने पार्टी नेताओं के फरमान को अनुसाना कर छोटे भाई सुरेन्द्रसिंह ठकराला का नामांकन भ्ज्ञी जमा करवा दिया। इस सीट पर भी अब त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment