(भोपाल) आटो चालक ने सास-बहू से की अभद्रता, रास्ते में की अड़ीबाजी
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,16 अक्टूबर (आरएनएस)। बागसेवनिया इलाके में सास-बहू के साथ आटो चालक ने अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं वह उन पर रुपयों को लेकर अड़ीबाजी भी करने लगा। जब उनको परेशान देखकर एक युवक ने उनकी मदद की तो आरोपित आटो चालक उन पर आटो चढ़ा दिया। बाद में पीडि़त परिवार ने बागसेवनिया थाने में पहुंचकर केस दर्ज कराया। गुलाबी नगर बागसेवनिया निवासी 38 वर्षीय रमादेवी के पति रेलवे में नौकरी करते हैं। राम देवी की सास के साथ रानी कमलापति स्टेशन जाना था। उन्होंने एक कैब कंपनी के एप से आटो बुक किया इसमें विनीत नाम आया था। वह उन्हें आटो से लेकर निकला और एम्स के पास आकर अभद्रता करने लगा और आटो रोककर उनसे अड़ीबाजी करने लगा कि उनका आटो यहां तक ही बुक हुआ था, अब अगर आगे जाना है तो और रुपये देना होंगे। इस पर रामदेवी ने अपने पति को फोन पर इसके बारे में बताया। उन्होंने आटो चालक से बात की, लेकिन वह उनसे भी अभद्रता करने लगा। जब वह दूसरे आटो में जाने लगी तो वह अड़ीबाजी करने लगा। उसकी इस हरकत को देख कर एक युवक मदद के लिए आया तो वह उस पर आटो चढ़ाकर आगे निकल गया इससे वह घायल हो गया। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...