(भोपाल) आधा सत्र बीतने के बाद भी नहीं आई पाँचवीं-आठवीं की मार्कशीट, बच्चे परेशान
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,09 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य शिक्षा केन्द्र (आरएसके) द्वारा अप्रैल में बोर्ड पैटर्न पर पाँचवीं-आठवीं की वार्षिक परीक्षा कराई गई थी, लेकिन छह माह बाद भी स्कूलों में प्रिंटेड मार्कशीट नहीं पहुंची है। स्कूल संचालकों का कहना है कि परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हुई थी तो मार्कशीट प्रिंटेड मिलनी चाहिए। पिछले सत्र तक प्राइवेट स्कूलों में पाँचवीं-आठवीं का लोकल एग्जाम होता था। इस सत्र से आरएसके ने सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों और मदरसों की पाँचवीं-आठवीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर कराई थी। दोनों परीक्षा में 22.46 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से करीब 18.71 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा होने का अथराइज्ड मार्कशीट मिलनी चाहिए। आधा सत्र बीतने के बाद भी मार्कशीट नहीं मिलने से बच्चे परेशान हैं। इधर आरएसके के परीक्षा नियंत्रक हरगोविंद खरे का कहना है कि स्टूडें्स को डिजिटल मार्कशीट उपलब्धकरा दी गई है। प्राचार्य प्र्रिंट निकलवाकर सील साइन के साथ स्टूडेंट्स को दे सकते हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...