(भोपाल) आप, बसपा और सपा भी चुनावी रण में उतर चुकी

  • 10-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,10 अक्टूबर (आरएनएस)। मप्र के चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी भी चुनावी रण मेंउतर चुकी हैं। तीनों ही पार्टियों की नजर विंध्य, बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल संभाग पर है। यूपे से लगे हुए जिलों कीसीओं पर बसपा और सपा पहले भी मुकाबले में रही है। आप और बसपा की तीन-तीन सूचियां जारी हो चुकी हैं। अनिल पुरोहित 00000000000000000000000000000000(भोपाल) चुनाव आयेाग एक्शन में, एक बजे से होर्डिंग, दीवार लेखन मिटाने अभियान शुरु भोपाल,10 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी एक्शन में आ गया। निर्वाचन आयोग ने सरकार की उपलब्धियों से जुड़े सरकारी संपत्तियों पर लगाए गए होडिंग-हटाने दीवार लेखन िमटाने के लिए सरकार को 24 घंटे का वक्त दिया है। वहीं सार्वजनिक स्थानों से विज्ञापन, होर्डिंग हटाने के लिए 48 घंटे तथा प्राइवेट प्रॉपर्टी से विज्ञापनों को हटाने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है। यह जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1170 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं, इनमें सेंट्रल फोर्स तैनात होगी, वेब कास्टिंग होगी, माइक्रो आब्र्जवर लगाए जाएंगे। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment