(भोपाल) इंटरनेट मीडिया ने बदला प्रचार का ट्रेंड, इंफ्लूएंसरों की बढ़ी मंाग

  • 03-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। अब चुनाव प्रचार का तरीका काफी बदल गया है। चुनाव आयोग की ओर से जनसभा, पदयात्रा, रैली, रोड शो और कई प्रकार के नियम-कायदे और खर्च संबंधी पाबंदियां लगाने के चलते आजकल उम्मीदवार इंटरनेट मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं। इसके लिए अभी से उम्मीदवारों ने ताकत झोंकनी शुरु कर दी है। इन दिनों रील्स और छोटे वीडियो की बहुत मांग है। इन्हें लाखों लोग पसंद करते हैं। ऐसे लोगों से दावेदार संपर्क कर रहे हैं। इंदौर और आसपास के जिलों में सैंकड़ों की संख्या में रील स्टार और वीडियो कंटेंट क्रिएटर है। आल इंडिया इंफ्लूएंसर एसोसिएशन से जुड़े वीर शर्मा ने बताया कि अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं है, पर कई दलों से संपर्क करने लगे हैं। उम्मीदवार चाहते हैं कि हम उनके पक्ष में प्रचार करते हुए रील या वीडियो बनाकर अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर शेयर करें। वीर ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश भर के इंटरनेट मीडया इंफ्लूएंसरों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात हुई थी। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment