(भोपाल) इस तरह कीसर्जरी करने वाला मप्र का पहला अस्पताल, डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर बचाई मरीज की जान

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,29 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी के 74 वर्षीय गैस पीडि़त मरीज को डॉक्टरों ने पीठ की ओर से आपेरशन कर खराब किडनी निकाल दी। पथरी के कारण उसकी किडनी खराब हो चुकी थी, जिसका संक्रमण शरीर में फैलने लगा था। चूंकि मरीज का हृदय कमजोर था, इस कारण पेट की ओर से आपेरशन करना जोखिम भरा था। ऐसे में बीएमएचआरसी के डॉक्टरों ने काफी जटिल आपरेशन कर मरीज की जान बचा ली। वह अब स्वास्थ्य है और अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई है। चूंकि मरीज गैस पीडि़त था इसलिए उसका इलाज यहां नि:शुल्क हआ। इसी तरह आयुष्मान कार्डधारी का भी नि:शुल्क इलाज होता है। मरीज पीठ के रास्ते आपरेशन कर किडनी निकालने का यह प्रदेश का पहला मामला है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment