(भोपाल) इस बार का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिहाज से कई मायने में अलग हटकर होने जा रहे हैं

  • 11-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,11 अक्टूबर (आरएनएस)। इस बार का विधानसभा चुनाव भाजपा के लिहाज से कई मायने में अलग हटकर है। यह इसलिए कि इस बार पार्टी ने सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है और साफ कर दिया है कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। ऐसे में कई दिग्गजों ने चुनाव से पहले ही अगले सीएम बनने का ख्वाब देखना शुरु कर दिया, किन्तु चौथी सूची में जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम सामने आया, कई दावेदारों के चेहरों की चमक गायब हो गई है। गौरतलब है कि भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित आठ दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है, तो चर्चाएं आम हो गई कि अबकी बार यदि भाजपा की सरकार बनती है, तो शिवराज सिंह चौहान को फिर से सरकार की कमान नहीं सौंपी जाएगी। इतना ही नहीं दिग्गज नेताओं और उनके समर्थकों ने भी जनता के सामने यह प्रदर्शित करना शुरु कर दिया था कि अबकी बार सीएम की कुर्सी पर वे या उनके नेता ही बैठने वाले हैं। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान कई दिनों तक चर्चाओं में रहा, जिसमें उन्होंने ये कहकर अपने आपको अगले सीएम बताने का संकेत दिया कि वे ये इंदौर क्रमांक-एक से टिकट लेकर विधायक बनने नहीं आए हैं, बल्कि पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सांैंपने वाली हैं। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment