(भोपाल) एक और डेंगू संदिग्ध की मौत, निजी अस्पताल में दा दिन तक चला इलाज

  • 26-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,26 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर में गत दिवस एक डेंगू संदिग्ध की मौत हो गई। मृतक की उम्र 38 वर्ष बताई गई है और वह कोलार की आशीर्वाद कालोनी का निवसी था। अक्टॅबर के महीने में यह तीसरी डेंगू संदिग्ध व्यक्ति की मौत है। एलाइंजा टेस्ट निगूेटिव आने के कारण स्वास्थ्य विभाग मृतक को डेंगू संक्रमित न मानकर अन्य कारणों से मौत होना मान रहा है। जानकारी के अनुसार कोलार के बंजारी निवासी सचिन गुप्ता कोएक सप्ताह पहले बुखार आया था। उनके भाई ने बताया कि शुरु के तीन चार दिन तो घर पर ही रहे और इस बीच कुछ दवाइयां भी लीं, लेकिन आराम नहीं मिला तो वह लोग उसे बंसल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी डेंगू से मौत हो गई। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment