(भोपाल) एमपी में कांग्रेस के लिए सपा से बड़ी चुनौती है बसपा
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,25 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव की तारीख नजदीक आती जारही है, सियासी तपिश भी बढ़ती जा रही है। वैसे तो सियासी समीकरण के लिहाज से मध्यप्रदेश में सीधे तौर पर लड़ाई भाजपा और कांग्रेस की हो रही है, लेकिन एक पार्टी और भी है जो सइ वक्त मध्यप्रदेश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी भी है और अगर उस पार्टी का सही सियासी दांव चला तो मध्यप्रदेश में बड़े-बड़े सियासी समीकरणों का गणित बिगड़ सकता है। आंकड़ों के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी में पिछले सात के चुनाव में तकरीबन 68 सीटों पर दूसरे ओर तीसरे नंबर पर उसके प्रत्याशी रहे थे। इस बार बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन कर आदिवासी और दलितों को साधने के साथ एक बड़े सियासी संमीकरण को लेकर दांव चला है। जानकारों का कहना है कि चर्चा भले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन में सीटों के मिलने और न मिलने क ी हो। लेकिन असली खेल बनाने और बिगाडऩे में बहुजन समाज पार्टी का बहुत बड़ा रोल होने वाला है। आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि पिछले चुनाव में अगर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का नुमसान किया तो बहुजन समाज पार्टी ने भी मजबूती के साथ न सिर्फ कांग्रेस का नुकसान किया, बल्कि कुछ सीटों पर ऐसे सियासी समीकरण बैठे कि भाजपा का भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...