(भोपाल) ऐन चुनाव के वक्त भाजपा प्रभारी राव हुए दरकिनार
- 09-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,09 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दल तैयारियों से लेकर मैदानी जमावट में युद्ध स्तर पर जुटे हैं। ऐसे नाजुक मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव की सक्रियता एकाएक कम हो गई। तीन साल पहले जब उन्हें मप्र की कमान सौंपी गई थी तब उन्होंने अबकी बार 200 पार का नारा दिया था। पिछले डेढ़-दो साल तो लगभग हर सप्ताह दो-तीन दिन उनका भोपाल सहित जिलों में कैम्प बन रहा लेकिन अब ऐन चुनाव के वक्त उनका मप्र आना-जाना औपचारिक रह गया। राव के नदारद होने के पीछे उनके विवादित बयानों को भी देखा जा रहा है। मेरी एक जेब में बनिया और दूसरी में हैं ब्राह्मण उनके चर्चित बयान पर विवाद खड़ा हो गया था। चर्चा है कि संगठन ने उन्हें तेलंगाना में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कह दिया है। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...