(भोपाल) कंबल वितरित किए, ताकि छात्र-छात्राओं में दान की भावना जागृत हो

  • 04-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,04 नवम्बर (आरएनएस)। संत हिरदाराम कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रातीबढ़ स्थित आयाम सामवेशी विद्यालय में खजूर, पुस्तक एवं कंबल वितरित किए। संत हिरदारामजी के उत्तराधिकारी संत सिद्ध भाऊजी की प्रेरणा से प्रतिवर्ष संस्थाओं की छात्राओं से इस तरह की गतिविधियां कराई जाती हैं ताकि दान देने की भावना जागृत हो सके। मैं नहीं आप के आदर्श वाक्य पर चलते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी विभा खरे, डॉ. मीना बरसे, दीपिका सक्सेना के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने छात्र-छात्राओं से वार्तालाप किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment