(भोपाल) कमलनाथ की रणनीति से आश्चर्य

  • 18-Oct-25 12:00 AM

भोपाल,28 अक्टूबर (आरएनएस)। इन चुनावों में कमलनाथ की रणनीति से सभी को आश्चर्य हुआ। खंडवा लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की खराब स्थिति के लिए सबसे अधिक वे ही जिम्मेदार हैं। उनके समर्थकों ने कभी सुरेंद्र सिंह शेरा को तो कभी झूमा सोलंकी को आगे कर अरुण यादव को परेशान किया। आखिरकार अरुण यादव को अपनी उम्मीदवारी वापस लेनी पड़ी। इससे कांग्रेस का चुनाव अभियान पूरी तरह से पटरी से उतर गया। रही सही कसर खंडवा के विधायक सचिन बिरला के दल बदल ने पूरी कर दी। खंडवा में अब स्थिति यह है कि किसी भी कांग्रेसी से चर्चा करो वह यही कहेगा कि यहां कोई दम नहीं है। जाहिर है खंडवा लोकसभा क्षेत्र को लेकर अब यही जिज्ञासा है कि भाजपा यह चुनाव कितने अंतर से आगे रहेगी। जोबट में भी कमलनाथ ने रावत परिवार के साथ किया वादा नहीं निभाया।दो महीने पहले ही उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया था कि जोबट से या तो सुलोचना रावत या विशााल रावत को टिकट दिया जाएगा। लेकिन जब रावत परिवार को लगा कि उनके साथ धोखा हो सकता है तो उन्होंने भाजपा में जाने में ही भलाई समझी। भाजपा ने ताबड़तोड़ सुलोचना रावत का टिकट भी घोषित कर दिया। कमलनाथ ने अलीराजपुर के विधायक मुकेश पटेल के सगे भाई महेश पटेल को टिकट देकर परिवारवाद को बढ़ावा दिया। इससे जोबट के निष्ठावान कांगे्रसी दूर हो गए। महेश पटेल अलीराजपुर जिला अध्यक्ष हैं ओर जोब्ट विधानसभा क्षेत्र के लिए वे बाहरी हैं। जोबट में भी कांग्रेस की गलत रणनीति का नुकसान उसे उठाना पड़ रहा है। यह तो पार्टी यहां इसलिए टक्कर दे पा रही है क्योंकि आदिवासी समुदाय परंपरागत रूप से कांग्रेसी वोटर रहा है। पृथ्वीपुर में जरूर कांग्रेस ने सही रणनीति अपनाई लेकिन रैगांव विधानसभा सीट पर भी अजय सिंह को नाराज करने का जोखिम कमलनाथ ने ले लिया। यहां उषा चौधरी अधिक प्रभावी उम्मीदवार होती लेकिन कल्पना वर्मा को टिकट दिया जो दो बार चुनाव हार चुकी हैं। कांग्रेसी भी मानते हैं कि इस बार कमलनाथ की रणनीति में कहीं ना कहीं चूक हुई है। उनके जैसे अनुभवी और मैनेजमेंट के महारथी से इस तरह की गलती होना समझ से परे है। इन चुनाव में कांग्रेस को जो कुछ भी हासिल होगा वह केवल परिस्थिति अनुकूल होने के कारण और कांग्रेस की छवि गरीब और पिछड़े लोगों में अच्छी होने के कारण होगा।अनिल पुरोहित/अशफाक




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment