(भोपाल) कमला नेहरु अस्पताल बनेगा सुपर स्पेशियलिटी
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,26 अक्टूबर (आरएनएस)। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ने कमला नेहरु गैस राहत अस्पताल के विस्तार की तैयारी की हे। इसके लिए करीब 55 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इसके तहत अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में तब्दील किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अस्पताल भवन के 52 प्रतिशत हिस्सों में हमीदिया अस्पताल के विभाग संचालित हैं, जबकि इसका मालिकाना हक गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग का है। ऐसे में जीएमसी प्रबंधन उसी हिस्से में निर्माण करना चाहता है, जिससे उनके विभाग चल रहे हैं। इसका फायदा अस्पलात प्रबंधन को होगा। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...