(भोपाल) कर्नाटक से उत्साहित थी कांग्रेस मगर मोदी-शाह ने भांप लिया मप्र का मैदान

  • 01-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,01 अक्टूबर (आरएनएस)। चार माह पहले कर्नाटक की जबरदस्त सफलता से उत्साहित राहुल गांधी ने 29 मई को जब यह दावा किया था कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक को रिपीट करेगी और उसे 150 सीटें मिलेंगी तो मन में सवाल आया था कि कांग्रेस ने आखिर ऐसा क्या किया है, जोराहुल या उनकी पार्टी इतनी आश्वस्त है। मुझे याद है कि राहुल के दावे को ख्याली पुलाव बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पलटवार में भाजपा की 200 सीटें बताई थीं। दिलचस्प यह है कि 150-200 का आंकड़ा देने वाले ये दोनों ही नेता राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव का चेहरा नहीं है। कांग्रेस से कमलनाथ है और भाजपाने अबकी बार चौहान को न सिर्फ पूरी तरह पीछे कर दिया है, बल्कि उनके राजनीतिक भविष्य पर भी कई प्रश्न लगा दिए हैं। मई में अब तक काफी चीजें बदल गई है। आगे और भी बदलने वाली है। खासकर भाजपा के फं्र ट पर। कांग्रेस में चुनाव के सोर सूत्र कमलनाथ के हाथ में है, जबकि भाजपा का चुनाव दिल्ली (सेंट्रल लीडरशिप) ने अपने हाथ में ले लिया है। पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश में व्याप्त घनघोर एंटी इनकंबेंसी से लड़ाई शुरु कर दी है। चेहरों को बदलकर एंटी इनकंबेंसी को कमजोर और किसी तरह वोटों के धु्रवीकरण की रणनीति पर काम किया जा रहा है। कम से कम भाजपा का मौजूदा परिदृश्य यही कहानी बता रहा है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment