(भोपाल) कर्मियों ने राष्ट्रपिता को खून से लिखा ज्ञापन
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,03 अक्टूबर (आरएनएस)। पिछले छह माह से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष खून से अपना ज्ञापन लिखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को समर्पित किया। इस दौरान कर्मचारी गांधी प्रतिमा के सामने ही भूख हड़ताल पर बैठ गए और अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए नारेबाजी करते रहे। बता दें कि मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले प्रदेश के करीब डेढ़ लाख अनियमित, विनियमित, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन कर्मचारी, पंचायत चौकीदार, पार्ट टाइम सुरक्षाकर्मी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...