(भोपाल) कांग्रेस : आज घेाषित होंगे उम्मीदवार
- 14-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,14 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 192 उम्मीदवार तय हो गए हैं। इन लोगों तक उम्मीदवारी तय होने की सूचना भी पहुचंने लगी है। 26 सीट पर दो-दो नाम केपैनल और 12 सीट पर ज्यादा विवाद की स्थिति है। इन बची हुई 38 सीट पर शनिवार शाम तक अंतिम फैसला हो जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर यानि नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी। यह भी तय हो गया है कि पार्टी का वचनपत्र यानि चुनाव घोष्ज्ञणा पत्र 16 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और इसी दिन दूसरी सूची भी जारी होगी। आखिरी सूची 17 अक्टूबर को जारी होगभ्। इसके ठीक पहले एक महीने बाद यानि 17 नवम्बर को मतदान होना है। कमलनाथ, डॉ. गोविंद सिंह और प्रभारी महासचिव रणदीपसिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई और वह दोपहर तक चली। इसमें 60 नामों पर विचार कर अनुमोदन किया गया। अभी स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक और होगी, जिसमें बची हुई सीटों पर चर्चा होगी और नाम तय कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए जाएंगे। पार्टी के ज्यादातर वर्तमान विधायकों के नाम अनुमोदित हो गए हैं। केवल आठ विधायकों ाके लेकर फीडबैक ठीक नहीं होने के कारण इन्हें उम्मीदवारी से वंचित किया जा सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में हारे ज्यादातर बड़े नेताओं को फिर मौका देने का निर्णय लिया गया है। 50 से ज्यादा ऐसी सीट जहां कांग्रेस के उम्मीदवार दो-तीन या चार चुनाव से लगातार हार रहे हैं, वहां के उम्मीदवार भी तय कर लिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा करवाए गए तीन अलग-अग सर्वे के बाद ाजे नाम सामने आए थे, उनमें से ज्यादातर को अनुमादित कर दिया गया है। 20 सीट पर केंद्रीय नेतृत्व के सर्वे में सामने आए नाम प्रदेशाध्यक्ष के सर्वे में उल्लेखित नाम से बेहतर पाए गए। कुछ सीट पर दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव ओर अजयसिंह के साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की राय को भी तवज्जो दी गई। कुछ ऐसे नाम भी चर्चा में सामने आए थे, जिन्हें लेकर एक राय नहीं बन पा रही थी। ऐसी स्थिति में कमलनाथ की बात को तवज्जो दी गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...