(भोपाल) कांग्रेस का वचन पत्र में युवाओं के लिए नौकरियां, पाँच सौ रुपये में गैस सिलेंडर और किसानों को दो लाख ता कर्ज माफ

  • 18-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,18 अक्टूबर (आरएनएस)। मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार कोक वचन-पत्र जारी कर दिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि दो रुपए किलो गोबर खरीदेंगे। युवाओं को दो लाख पदों पर भर्ती करेंगे। ग्रामीण स्तर पर एक लाख पद क्रिएट करेंगे। उद्योग का एमपी में हब बनाएंगे। कमलनाथ ने कहा कि 25 लासख रुपए तक का बीमा देंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगे। मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाद तक दो लाख रुपए देंगे। इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि मप्र की अपनी आईपीएल टीम बनेगी। कमलनाथ ने कहा कि हमने एमपी में मेट्रो की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम पदक लाने वाले खिलाडिय़ों के लिए करोड़पति बनाने की योजना शुरु करेंगे। साथ ही उन्हें स्टार देंगे। शासकीय कर्मचारियों को पदोन्नति देंगे। आउटसोर्स कर्मचारियों को अन्य सुविधाएं देंगे। इसके साथ ही कांग्रेस वालों को नौ गारंटी देगी। इसमें जल, खाद्य, न्याय, रोजगार, आवास समेत अन्य गारंटियां, कमलनाथ ने कहा कि हम पत्रकारों के साथ भी योजना बनाएंगे। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment