(भोपाल) कांग्रेस के मौजूदा 21 विधायकों पर टिकट का संकट जीतने वालों के नाम पर ही सीईसी में होगी चर्चा

  • 17-Oct-23 12:00 AM

भोपाल,17 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची में 69 मौजूदा विधायकों के टिकट घोषित कर दिए हैं। साथ ही छह सिटिंग एमएलए के टिकट काटे गए हैं। इस तरह 96 मौजूदा विधायकों में से कांग्रेस ने 75 विधायकों के राजनीतिक भविष्य पर फैसला कर दिया है। बाकी बचे 21 सिटिंग एमएलए पर टिकट कटने की तलवार लटक रही है। यानी सर्वे में इनकी रिपेार्ट बेहतर नहीं आई है इसलिए जीत की संभावना के आधार पर विचार चल रह है। कमलनाथ ने कहा कि सारे बिंदुओं के आधार पर विचार कर उम्मीदवारों की अगली सूची जारी की जाएगी। कांग्रेस में टिकट के लिए सर्वे ही सर्वेसर्वा है। कांग्रेस की पहली सूची के बाद विरोध के सुर उठने लगे हैं। कई दावेदार टिकट न मिलने से नाराज हैं। प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला चल पड़ा है। कमलनाथ कहते हैं कि चार हजार लोगों ने टिकट मांगा था और सभी ने जीतने की गारंटी ली थी लेकिन सबको टिकट देना मुमकिन नहीं है। जीत को सबसे ज्यादा संभावना वाले बेहतर उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment