(भोपाल) किशोर क्लीनिक शुरु, दूसरे और चौथे गुरुवार को मिलेगी सेवाएं
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,02 नवम्बर (आरएनएस)। किशोरावस्था में व्यवहार, मनोसामाजिक, शारीरिक और स्कूल संबंधी समस्याओं के निराकरण के िलए एम्स में डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने किशोर क्लीनिक का उद्घाटन किया। यह क्लीनिक मनोचिकित्सा, बाल चिकित्सा, एंडयोक्रियोनोलॉजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग और सामुदायिक पारिवारिक चिकितसा (सीएचसी) द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा। क्लीनिक में माह के दूसरे और चौथे गुरुवार को दोपहर उपचार होगा। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...