(भोपाल) केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले-हम लोग पुराने जय-वीरू

  • 03-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,03 नवम्बर (आरएनएस)। एमपी की राजनीति में इन दिनों शोले फिल्म के मुख्य किरदार जय और वीरू पर जमकर बयानबाजी ाहे रही है। भोपाल में चार दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जय और वीरू बताकर दोनों में अच्छी दोस्ती बताई। सुरजेवाला के इस बयान के बाद से ही भाजपा के नेता जय-वीरू को चोर बताकर दिग्गी और कमलनाथ पर हमला बोल रहे हैं। गत दिवस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जय-वीरू को चोर कहते हुए कमलनाथ-दिग्विजय सिंह पर हमला बोला। मैहर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी जय-वीरू को चोर बताते हुए कांग्रेस के दोनों नेताओं पर तंज़ कसा। इस बीच केंद्रीय मंत्री और दिमनी से भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह तोमर ने बयान दिया कि दिमनी में मीडिया ने जब तोमर से पूछा तो उन्होंने कहा जय-वीरू आज बने हैं। हम लोग तो जय-वीरू कई दिनों से हैं। तोमर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हर तरफ से जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बयान पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि वीडी शर्मा ने बोला कि जय और वीरू चोर थै। आज लोकतंत्र के चोर जिन्होंने एक निर्वाचित सरकार को बिकने के बाद, चेारी कर, दूसरी सरकार को काबिज करवाया सिंधिया जी ने भी आज कह रहे हैं कि जय वीरू चोर थे। इसी बीच केंद्रीस मंत्री तोमर ने कह दिया कि मैं और शिवराज सिंह चौहान पुराने जय-वीरू हैं। अब वीडी शर्मा और सिंधिया को बताना चाहिए कि नरेन्द्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह को लेकर उनकी धारण क्या है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment