(भोपाल) केंद्र के इशारे पर ईडी ने छलांग लगाई - अभिशेक मनु सिंघवी
- 05-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,05 नवम्बर (आरएनएस)। राज्यसभा संासद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा बुरी तरह हारने जा रही है। यह भी सबको पता है कि भाजपा की ईडी के साथ साझेदारी सहयोग भी है। हार को करीब देखकर ये सहयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसमें मजाकिया बात ये है कि डेढ़ वर्ष पहले छत्तीसगढ़ पुलिस जिस मामले में जांच करती है। बहुत सारी चीजें जब्त करती है और अभियुक्त बनाती है। फिर जब चुनाव बेहद करीब आता है तो दूसरा कोतवाली यानी ईडी की एंट्री होती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...