(भोपाल) केदारनाथ ने बढ़ा दी रीति की मुश्किलें, गणेश सिंह भी परेशानी में

  • 01-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,01 नवम्बर (आरएनएस)। विंध्य क्षेत्र की सतना और सीधी विधानसभा सीटें ऐसी हैं जिन पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। ऐसा इसलिए है कि इन दोनों विधानसभा सीटों से भाजपा ने इस बार अपने बड़े दो नेताओं को मैदान में उतारा है। अगर बात करें विधानसभा सीट सीधी की, तो इस सीट से भाजपा ने अपनी मौजूदा दो बार की सांसद रीति पाठक को मैदान में उतारा है। वहीं सतना विधानसभा सीट से चार बार के सांसद गणेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। फिलहाल दोनों की सििति उनके अनुकूल नहीं बताई जा रही है। सीधी विधानसभा सीट से जहां केदारनाथ शुक्ल ने रीति पाठक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं सतना विधानसभा सीट में रत्नाकर चतुर्वेदी ने परेशानी खड़ी कर रखी है। यह सीट पिछले 15 सालों से भाजपा के पास है। सीधी विधानसभा सीट से मौज्ूदा समय में भाजपा के केदारनाथ शुक्ला विधायक हैं, लेकिन इस बार भाजपा हाईकमान ने एक सवर्ण युवक द्वारा दलित युवक पर पेशाब किए जाने के चलते केदारनाथ शुक्ल का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर सीधी लोकसभा क्षेत्र की सांसद रीति पाठक को मैदान में उतार िदयाह ै। पार्टी के इस निर्णय से नाराज होकर केदारनाथ शुक्ल ने सीधी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़े हो गए हैं। भाजपा के बड़े नेताओं के समझाने के बाद भी शुक्ला नहीं माने। केदारनाथ शुक्ला सीधी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार के विधायक हैं। इस लिहाज से शुक्ला की क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है। शायद इस बात का अहसास भाजपा हाईकमान को है। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment